ओमिक्रोन का खतरा, अब हर सीएचसी पर दो शिफ्टों में होगा टीकाकरण

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत ही अब स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:45 PM (IST)
ओमिक्रोन का खतरा, अब हर सीएचसी पर दो शिफ्टों में होगा टीकाकरण
ओमिक्रोन का खतरा, अब हर सीएचसी पर दो शिफ्टों में होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत ही अब स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है। जिले की सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर दो शिफ्टों में टीकाकरण होगा। इससे उन लोगों को फायदा होगा। जो दिन में काम या नौकरी की वजह से केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब वह शाम के समय भी टीकाकरण करा सकेंगे। इसका पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही अब टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। रोजाना 100 से 150 तक टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस समय कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना से बचाव का टीका इसमें कारगर है। इसके लिए दोनों डोज लगी होनी चाहिए, क्योंकि दूसरी डोज के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबाडी बनती है। इसलिए ही स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज पर अधिक जोर दे रहा है। जिससे एक निश्चित आबादी को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके। यह स्थिति टीकाकरण की

जिले में अब तक 12 लाख 82 हजार 666 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें आठ लाख 48 हजार 924 को पहली डोज व चार लाख 33 हजार 772 लोगों को दोनों डोज लग सकी है। इस हिसाब से दूसरी डोज काफी कम लोगों को लगी है। काफी लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली डोज लगवाई है और दूसरी डोज की तारीख निकल चुकी है, लेकिन वह केंद्रों तक नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पात्रता के दायरे में आने वालों को दूसरी डोज दी जा सके। इन सीएचसी पर दो शिफ्टों में होगा टीकाकरण

जिले में रादौर सीएचसी, नाहरपुर सीएचसी, सरस्वतीनगर सीएचसी, साढौरा सीएचसी, बिलासपुर सीएचसी, छछरौली सीएचसी, साढौरा सीएचसी व प्रतापनगर सीएचसी में दो शिफ्टों में टीकाकरण होगा। पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से तीन बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक होगी। यहां पर रविवार को छुट्टी के दिन भी टीकाकरण की सुविधा रहेगी। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। काफी लोग ऐसे हैं। जिन्हें दिन में समय नहीं मिल पाता। विशेषकर देहात क्षेत्रों में। इसलिए ही अब सीएचसी पर दो शिफ्टों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी