308 बकाया किराएदारों को दिए थे नोटिस, 200 ने कराया जमा, 108 दुकानों को सील करने की तैयारी

नगर निगम की दुकानों के बकाया किराएदारों पर अधिकारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:20 AM (IST)
308 बकाया किराएदारों को दिए थे नोटिस, 200 ने कराया जमा, 108 दुकानों को सील करने की तैयारी
308 बकाया किराएदारों को दिए थे नोटिस, 200 ने कराया जमा, 108 दुकानों को सील करने की तैयारी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नगर निगम की दुकानों के बकाया किराएदारों पर अधिकारियों ने शिकंजा कस दिया है। गत दिनों 308 बकायादारों को नोटिस दिए गए थे। इनमें से 200 ने किराया जमा करवा दिया। 108 बकायादारों को अब सील करने की तैयारी है। इन दुकानों का एक लाख रुपये से अधिक किराया बकाया है। इसकी रिकवरी के लिए नगर निगम अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। सुरक्षा के लिए एसपी को पत्र लिखा है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में ये दुकानें सील की जाएंगी। इनमें कई बड़े शोरूम भी शामिल हैं। इन दुकानों पर करीब दो करोड़ रुपये बकाया है। अधिकारी इसलिए सख्त

नगर निगम की यमुनानगर में 1316 व जगाधरी में करीब 60 दुकानें हैं। दुकानों के साथ-साथ बड़े शोरूम भी हैं। कई-कई साल से व्यापारी इनमें कारोबार कर रहे हैं। हर माह लाखों रुपये का कारोबार होता है, लेकिन कई-कई वर्ष से किराया देना मुनासिब नहीं समझा। एक-एक दुकानदार पर कई-कई लाख रुपये किराया बकाया है। उधर, नगर निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने दुकानों के किराए की रिकवरी के लिए कदम नहीं उठाया गया। ऐसा पहली बार रहा है कि कई-कई दुकानों को एक साथ सील किया जा रहा है। दुकानदारों के पास यह विकल्प

किराया अदा न किए जाने पर गत माह अधिकारियों ने मीरा मार्केट सहित अन्य बाजारों में दुकानों को सील किया था। इस कार्रवाई के विरोध में व्यापारी मेयर मदन चौहान से मिले, तर्क था कि कोरोना के चलते मंदी का दौर है। इसलिए वे एक साथ किराया अदा नहीं कर सकते। इस दौरान एग्रीमेंट के मुताबिक किस्तों में किराया अदा करने विकल्प दुकानदारों को दिया था। हालांकि कुछ दुकानदारों ने किराया जमा करा दिया था, लेकिन ऐसे दुकानदारों की संख्या कम नहीं है जिन्होंने सख्ती के बावजूद किराया जमा करना मुनासिब नहीं समझा। यह है अब तक की कार्रवाई

किराया न देने पर अब से पहले 13 दुकानों को सील किया जा चुका है। इनसे करीब 40 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है। कुछ दुकानदार स्वयं ही किराया जमा कराने के लिए आगे आ रहे हैं। पांसरा गांव में निगम की आठ दुकानों का करीब 20 लाख रुपये बकाया है। इनमें से पांच का करीब 50 हजार रुपये किराया जमा करा दिया गया है। नगर निगम की दुकानों का बकाया किराया दुकानदार स्वयं जमा करा दें। अन्यथा ऐसी दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी 108 दुकानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। जल्दी ही विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अजय वालिया, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी