खनन घाटों पर खुल रही गैर जरूरी सामान की दुकानें, बिना मास्क घूम रहे लोग

यह खनन जोन है साहब! यहां न खनन नियम लागू होते है और न ही लॉकडाउन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:25 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:25 AM (IST)
खनन घाटों पर खुल रही गैर जरूरी सामान की दुकानें, बिना मास्क घूम रहे लोग
खनन घाटों पर खुल रही गैर जरूरी सामान की दुकानें, बिना मास्क घूम रहे लोग

संवाद सहयोगी, रादौर: यह खनन जोन है साहब! यहां न खनन नियम लागू होते है और न ही लॉकडाउन के नियम। यहां केवल नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जाता है। खनन नियमों के विपरीत कार्य करने को लेकर अक्सर खनन घाट चर्चा में रहते हैं। महामारी के दौर में भी यहां नियम टूट रहे हैं। सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। नियम न टूटे इसके लिए धारा 144 भी लागू है। फिर भी खनन घाट पर न तो लॉकडाउन के नियमों की पालना हो रही है और न ही धारा 144 की। लॉकडाउन के तहत गैर जरूरी सामान की दुकानें पूरी से बंद करवाई गई है। ढाबों व रेस्टोरेंट को भी केवल पैकिग कर होम डिलीवरी देने की इजाजत है। लेकिन खनन क्षेत्र में छान बनाकर बनाई गई चाय व खाने पीने की दुकानें खुली हुई है। जिन पर लोग इकट्ठे होकर बैठ रहे है, जो यहीं पर चाय भी पीते है और खाना इत्यादि भी खाते है।

कोरोना कैरियर भी बन सकते है दुकानदार

खनन घाटों पर दूसरे राज्यों व जिलों से ट्रक चालक पहुंचते हैं। यहीं चालक व परिचालक इन दुकानों पर अधिक समय व्यतीत करते है। ऐसे में अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति दुकान पर पहुंच जाएं तो क्षेत्र के लिए यह घातक हो सकता है। क्योंकि घाटों पर किसी प्रकार की जांच भी प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों का रिकार्ड भी इन दुकानदारों पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में समस्या काफी गंभीर है लेकिन प्रशासन इसे हल्के में ले रहा है। मास्क तक नहीं पहन रहे लोग

घाटों पर आने वाले लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का नियम इन खनन घाटों पर अपनाया जा रहा है। स्थानीय कर्मचारी से लेकर बाहर से आने वाले वाहन चालक भी इन नियमों की परवाह नहीं कर रहे है। घाटों पर लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। लेकिन कोई भी इन लोगों को टोकने वाला नहीं है। नियम सबके लिए बराबर : रजत गुलिया

डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि नियम सभी के लिए बराबर है। गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति किसी को नहीं है। अगर जरूरी सामान की दुकान खुल रही तो वहां भी नियमों का पालन जरूरी है। ऐसे में अगर घाटों पर इस प्रकार की स्थिति है तो वह थाना प्रभारी को निर्देश देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो खुद घाट पर गश्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी