फड़ पर जगह नहीं, नेशनल हाईवे पर सूख रहा धान

अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है लेकिन फड़ पर जगह न मिलने के कारण नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर धान को सुखाना पड़ रहा है। स्थिति को लेकर किसान परेशान हैं।किसानों का कहना है कि मंडी में फड़ पर जगह न मिलने के कारण किसान अपनी जीरी की फसल को मजबूर होकर नेशनल हाईवे सर्विस लेन पर सुखा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:24 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:24 AM (IST)
फड़ पर जगह नहीं, नेशनल हाईवे पर सूख रहा धान
फड़ पर जगह नहीं, नेशनल हाईवे पर सूख रहा धान

संवाद सहयोगी, सरस्वतीनगर : अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन फड़ पर जगह न मिलने के कारण नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर धान को सुखाना पड़ रहा है। स्थिति को लेकर किसान परेशान हैं।किसानों का कहना है कि मंडी में फड़ पर जगह न मिलने के कारण किसान अपनी जीरी की फसल को मजबूर होकर नेशनल हाईवे सर्विस लेन पर सुखा रहे हैं। सर्विस लेन पर किसान अल सुबह फसल लेकर सुखाने के लिए पहुंच जाते हैं। किसान सुखविद्र सिंह, गुलजीत सिंह, गुरमीत, रंजीत सिंह का कहना है कि सरकार को शीघ्र खरीद शुरू करनी चाहिए। साथ ही मंडी पड़े गेहूं का उठान करना चाहिए। मार्केट कमेटी के सचिव सतीश कुमार का कहना है कि अभी खरीद के बारे में कोई सूचना नहीं आई है। मंडी में जो जीरी आ रही है उसके मैनुअल गेटपास काटे जा रहे हैं। मंडी में सुखाने की जगह न होने पर उन्होंने कहा कि इस बारे डीसी को पत्र लिख दिया गया है। जैसे ही कोई सूचना आएगी आढ़तियों को सूचित कर दिया जाएगा। जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पीएम नरेंद्र मोदी हर चुनौतियों को मात देने वाले व त्याग समर्पण और सेवा के पर्याय हैं। यह बात शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कही। उन्होंने कहा कि पूरा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को अपने-अपने तरीके से सेवा और समर्पण के भाव से मनाने में लगा हुआ है। उनकी कार्यशैली में सेवा और समर्पण का अद्भुत समन्वय है। जिसने एक नए तेजस्वी राष्ट्रवाद का निर्माण किया है, जिसके बलबूते भारत ना केवल विश्व मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है बल्कि अनेकों मोर्चों पर अगुवाई की भूमिका भी निभा रहा है।शिक्षामंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद के पद पर लगातार सात साल पूरे कर लिए हैं, विपक्ष के वार प्रहार से ज्यादा अगर किसी चीज ने पीएम मोदी को विचलित किया है तो वह सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस महामारी रही है।

chat bot
आपका साथी