छह माह बाद भी हाउस की बैठक पर नहीं कोई निर्णय, अधर में शहर विकास

19 माह में केवल तीन बैठकें हुई। चिताजनक पहलु यह है कि विकास के जिन कार्यों को पहली बैठक में मंजूरी मिली वह भी आज तक शुरू नहीं हो पाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:39 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:18 AM (IST)
छह माह बाद भी हाउस की बैठक पर नहीं कोई निर्णय, अधर में शहर विकास
छह माह बाद भी हाउस की बैठक पर नहीं कोई निर्णय, अधर में शहर विकास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : शहर के विकास पर चर्चा के लिए हाउस की बैठक कब होगी इस पर छह माह बाद भी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। 19 माह में केवल तीन बैठकें हुई। चिंताजनक यह है कि जिन कार्यों को पहली बैठक में मंजूरी मिली, वह भी आज तक शुरू नहीं हो पाए। बैठक न होने का ठीकरा पार्षद निगम अधिकारियों फोड़ रहे हैं। कहना है कि जब पीएम और सीएम ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं। तो हाउस की बैठक क्यों नहीं बुलाई जा सकती। आरोप है कि अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं, इसलिए बैठक नहीं बुलाई जा रही है। हालांकि गत दिनों पार्षदों से एजेंडे भी लिए गए हैं। लेकिन अब तक बैठक नहीं बुलाई गई। इस तरह हुई बैठकें

सात जनवरी 2019 को मेयर व पार्षदों ने शपथ ली थी। पहली बैठक छह माह बाद 20 जून को हुई। उसके बाद काफी हो-हल्ला करने के बाद दूसरी बैठक 11 सितंबर को हुई। तीसरी बैठक सात जनवरी 2020 को हुई। इसके बाद अबतक बैठक नहीं हो पाई। जमीन को लेकर नहीं गंभीर

सात जनवरी की बैठक में बड़ा मुद्दा नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जों का था। पार्षदों के आवाज उठाने पर हाउस में 31 मार्च तक निशानदेही पूरी करने का प्रस्ताव पास हुआ, लेकिन 12 हजार एकड़ जमीन की सुरक्षा को लेकर अफसर चार कदम भी नहीं चल पाए हैं। 22 में से केवल चार वार्डो में जमीन की जांच किए जाने का ही काम हुआ है। अधिकारी नहीं चाहते

वार्ड 13 से पार्षद निर्मल चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन बैठकें कर रहे हैं तो हाउस की बैठक बुलाने से गुरेज क्यों किया जा रहा है? अधिकारी नहीं चाहते कि हाउस की बैठक बुलाई जाए। पहली बैठक में पास 50-50 लाख के कार्यो के केवल एस्टीमेट बने हैं, अब तक काम शुरू नहीं हो पाए। वार्ड में होने वाले जितने काम पास हुए, उसमें से एक भी शुरू नहीं हुआ।

विकास कार्यों में नहीं दिलचस्पी

वार्ड-5 से पार्षद विनय कांबोज का कहना है कि पहली ही बैठक में जो काम पास हुए थे, उनमें से अधिकांश पर अमल नहीं हुआ है। सफाई तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। अन्य विकास कार्यो की क्या उम्मीद करें? दावे तो खूब किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर विकास कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। मीटिंग हॉल का निर्माण और कोरोना के कारण नहीं हुई बैठक

नगर निगम कार्यालय में मीटिग हॉल निर्माणाधीन है। जल्दी ही यह तैयार हो जाएगा। उसके बाद हाउस की बैठक बुलाई जाएगी। पहले कोरोना के चलते बैठक नहीं बुलाई जा सकी।

मदन चौहान, मेयर।

chat bot
आपका साथी