आज से खुलेंगे रैन बसेरे, सभी प्रबंध किए पूरे : तोमर

जरूरतमंद लोगों के लिए बुधवार को शहर के रैन बसेरों पर लगे ताले खोल दिए जाएंगे। रैन बसेरों में नगर निगम की ओर से सफाई करवा दी गई है। इसके अलावा इनमें बिस्तर बेड शीट पीने के पानी लाइट सेनिटाइजर मास्क व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करवाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:35 PM (IST)
आज से खुलेंगे रैन बसेरे, सभी प्रबंध किए पूरे : तोमर
आज से खुलेंगे रैन बसेरे, सभी प्रबंध किए पूरे : तोमर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जरूरतमंद लोगों के लिए बुधवार को शहर के रैन बसेरों पर लगे ताले खोल दिए जाएंगे। रैन बसेरों में नगर निगम की ओर से सफाई करवा दी गई है। इसके अलावा इनमें बिस्तर, बेड शीट, पीने के पानी, लाइट, सेनिटाइजर, मास्क व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करवाई गई है। रैन बसेरे रोजाना शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक खुले रहेंगे। सभी रैन बसेरों में नियमित सफाई की जाएगी। कोरोना महामारी से बचने के लिए सेनिटाइजर व मास्क की सुविधाएं दी गई है। मंगलवार को हुई शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कमेटी चेयरमैन एवं नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने दी। बैठक में उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों को रैन बसेरों में बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि शहर में संत निरंकारी भवन के सामने स्थित शुलभ शौचालय के ऊपर, वर्कशाप रोड पर यमुनानगर बस स्टैंड के पास, बस स्टैंड जगाधरी स्थित शुलभ शौचालय के ऊपर, रेलवे स्टेशन चौक के नजदीक रिक्शा स्टैंड के पास बने रैन बसेरों को एक दिसंबर को खोल दिया जाएगा। संत निरंकारी भवन के सामने स्थित शुलभ शौचालय के ऊपर बने रैन बसेरे में 12 पुरुषों और 12 महिलाओं, वर्कशाप रोड पर यमुनानगर बस स्टैंड के पास बने रैन बसेरे में 10 पुरुषों और 10 महिलाओं, बस स्टैंड जगाधरी स्थित शुलभ शौचालय के ऊपर बने रैन बसेरे में 12 महिलाओं और 12 पुरुषों और रेलवे स्टेशन चौक के नजदीक रिक्शा स्टैंड के पास बने रैन बसेरे में 10 पुरुषों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। बैठक में आयुक्त तोमर ने सभी अधिकारियों को रैन बसेरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। रेडक्रास के अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ सुथरे बिस्तर रखने और रोजाना बेडशीट बदलने, नगर निगम सीएसआई को सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए है। मौके पर सीपीओ नवीन कुमार, रोडवेज टीएम संजय रावल, एमई वरुण, सीएसआइ हरजीत सिंह, सीएसआइ सुरेंद्र चौपड़ा, रेडक्रास डीटीओ शशि भूषण व रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी