छात्रों पर हावी हो रहे नकारात्मक विचार : कौर

गणपित कान्वेंट स्कूल में बच्चों पर शिक्षण के बढ़ते दबाव व नकारात्मक विचारों के समाधान को लेकर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की ¨प्रसिपल अनू कपूर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 12:30 AM (IST)
छात्रों पर हावी हो रहे नकारात्मक विचार : कौर
छात्रों पर हावी हो रहे नकारात्मक विचार : कौर

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गणपित कान्वेंट स्कूल में बच्चों पर शिक्षण के बढ़ते दबाव व नकारात्मक विचारों के समाधान को लेकर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की ¨प्रसिपल अनू कपूर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान सलाहाकार गुरशीष कौर ने बच्चों को बताया कि वर्तमान में बढ़ते परिवेश ,प्रतिस्पर्धा व आगे बढ़ने की चाहत में बच्चों पर नकारात्मक विचार हावी हो जाते हैं। जिस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और बच्चे अपने भविष्य को लेकर सही विषयों व सही क्षेत्र का चुनाव नहीं कर पाते हैं। इस मौके पर विद्यालय के सौरव, गुरमीत, योगिता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी