कोरोना के 175 नए मरीज मिले, एक वृद्ध ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में संक्रमण से एक मौत भी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:20 AM (IST)
कोरोना के 175 नए मरीज मिले, एक वृद्ध ने तोड़ा दम
कोरोना के 175 नए मरीज मिले, एक वृद्ध ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 175 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 155 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। अब जिले में 985 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 822 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में अब तक 11107 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 9932 मरीज ठीक हो चुके हैं।

साढौरा क्षेत्र के गांव लाहडपुर निवासी 69 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्हें हार्ट में दिक्कत होने पर निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनकी कोरोना जांच हुई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद से ही वृद्ध का इलाज चल रहा था। शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। सरकारी गाइडलाइन के तहत उनका संस्कार किया गया। 2131 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित :

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अब तक सैंपलिग टीमों ने दो लाख 60 हजार 282 लोगों की जांच की गई। इनमें से दो लाख 45 हजार 502 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अभी 2131 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस वजह से रिकवरी दर भी गिरकर 89.42 फीसद पर पहुंच चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 4.26 फीसद है। इस समय कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सभी नियमों का पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।

रादौर में यहां मिले संक्रमित :

शनिवार को रादौर में 19 नए मरीज मिले हैं। इनमें छोटाबांस, वार्ड नंबर चार, पोस्ट आफिस के पास, वार्ड नंबर सात, वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर पांच, पटकामाजरी, वार्ड नंबर 10 व शास्त्री कालोनी में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

एक लाख 39 हजार 150 ने लगवाया टीका

जिले में शनिवार को 2108 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक जिले में एक लाख 39 हजार 150 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से एक लाख 24 हजार 354 लोगों को पहली और 14 हजार 796 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छुट्टी के दिन भी वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को बचाव की डोज दी जा सके।

chat bot
आपका साथी