एमआर गैंग के वैंकेट की सैंडिल से मिली मोबाइल सिम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मोनू राणा गैंग के बदमाश चांदना कॉलोनी निवासी वैंकेट गर्ग को मंगलवार को पुलिस पेशी पर लेकर आई। यहां एडीजे नरेश कात्याल की कोर्ट में उसकी पेशी हुई। पेशी के बाद जब एएसआइ सुरेंद्र उसे जेल में लेकर पहुंचे, तो वहां पर उसकी तलाशी ली गई। उसके सैंडिल से एक मोबाइल सिम बरामद हुई है।इस मामले में डीएसपी रेशम ¨सह ने शहर जगाधरी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:12 AM (IST)
एमआर गैंग के वैंकेट की सैंडिल से मिली मोबाइल सिम
एमआर गैंग के वैंकेट की सैंडिल से मिली मोबाइल सिम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मोनू राणा गैंग के बदमाश चांदना कॉलोनी निवासी वैंकेट गर्ग को मंगलवार को पुलिस पेशी पर लेकर आई। यहां एडीजे नरेश कात्याल की कोर्ट में उसकी पेशी हुई। पेशी के बाद जब एएसआइ सुरेंद्र उसे जेल में लेकर पहुंचे, तो वहां पर उसकी तलाशी ली गई। उसके सैंडिल से एक मोबाइल सिम बरामद हुई है।इस मामले में डीएसपी रेशम ¨सह ने शहर जगाधरी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शिकायत में बताया गया कि वैंकेट गर्ग एमआर गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके कब्जे से सिम मिली है। जेल में एमआर गैंग के 15 बदमाश बंद है। इस सिम के जरिए वह किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए बंदी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी