बिजली निगम ने सार्वजनिक किए अधिकारियों के नंबर

बिजली निगम की ओर से अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए। इन नंबरों पर उपभोक्ता बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। गर्मियों में बिजली गुल रहने से संबंधित शिकायतों की सूची बढ़ जाती है। फोन नंबर नहीं होने से अधिकतर उपभोक्ता फोन तक नहीं कर पाते।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 07:10 AM (IST)
बिजली निगम ने सार्वजनिक किए अधिकारियों के नंबर
बिजली निगम ने सार्वजनिक किए अधिकारियों के नंबर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिजली निगम की ओर से अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए। इन नंबरों पर उपभोक्ता बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। गर्मियों में बिजली गुल रहने से संबंधित शिकायतों की सूची बढ़ जाती है। फोन नंबर नहीं होने से अधिकतर उपभोक्ता फोन तक नहीं कर पाते। लोगों की सहूलियत के लिए एरिया अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए गए।

बिजली निगम के एसई योगराज ने बताया कि डिविजन जगाधरी सिटी और जगाधरी सब अर्बन के उपभोक्ता सेक्टर-17 व 18, रूप नगर, जगाधरी बस स्टैंड व आस-पास के एरिया, बूड़्यिा, बूड़्यि़ा चौक, खेड़ा बाजार व अन्य उपभोक्ता अपनी शिकायत 93156-99793 व 93156-99787 तथा डिविजन यमुनानगर के उपभोक्ता जैसे कि आइटीआइ, चोपड़ा गार्डन, चांदपुर, फर्खपुर, पुराना हमीदा, रादौर रोड, कैंप व अन्य उपभोक्ता अपनी शिकायत 01732-261201, 261202 पर दर्ज करा सकते है।ं

माडल टाउन सब डिविजन के उपभोक्ता जैसे कि माडल टाऊन, नेहरू पार्क, शास्त्री कॉलोनी, आजाद नगर के अन्य उपभोक्ता अपनी शिकायत 70279-74120 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सर्कल का कोई भी उपभोक्ता उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के टेलीफोन नंबर 1912 या 1800-1800-1550 पर 24 घंटे दर्ज करा सकते है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी