साढौरा में बने मेडिकल कालेज और रोजगार के बढ़े साधन विधायक उठाएंगी आवाज
विधानसभा बजट सत्र में साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणूबाला सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर
विधानसभा बजट सत्र में साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणूबाला सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। सत्ता पक्ष से क्षेत्र के पिछड़ने का कारण पूछा जाएगा। साथ ही विकास व रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। विधायक क्षेत्र में मेडिकल कालेज बनवाने और साढौरा के पास बह रही नकटी नदी के पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाएंगी। हर साल इस नदी से लोगों को भारी नुकसान होता है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से डिपो से लोगों को मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल किया जाएगा। आटे की बजाय गेहूं सप्लाई किए जाने की मांग की जाएगी। क्षेत्र की टूटी सड़कें, गांव राजपुर मद्दीपुर व जैतपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल बनाए जाने की मांग भी उठाई जाएगी। महंगाई घटे और भ्रष्टाचार पर लगे रोक
आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दलजीत सिंह बाजवा ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन त्रस्त है। सरकार को महंगाई पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। ऐसी योजना बने जिससे हर तरफ खुशहाली आए। कई विभागों में अभी भी भ्रष्टाचार व्याप्त मात्रा में है। आम लोगों की वहां पर सुनवाई नहीं होती। भ्रष्टाचार पर रोक लगनी चाहिए। आमजन को जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार होना चाहिए। सुरक्षा व शिक्षा पर ध्यान दिया जाए :
बिलासपुर गृहणी शिवांगी का कहना है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अभी तक केवल जिले स्तर पर ही महिला थाने की सुविधा है। उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर भी महिला थाने खोले जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बिना किसी दबाव के अपनी बात रख सकें। युवतियां बिना डर के घरों से बाहर काम के लिए जा सके। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएं। रिक्त पदों पर जल्द से भर्तियां शुरू हो। बिजली की दर घटे, व्यापार को मिले बढ़ावा
व्यापारी उदित सिगला का कहना है कि मौजूदा समय में जीएसटी की जटिलता के कारण भारी दिक्कतें आ रही है। इसकी नियमावली सरल होनी चाहिए। ट्रेड लाइसेंसों पर रोक लगे व बिजली की दरों में कटौती होनी चाहिए। कोरोना के कारण काफी समय से व्यापार प्रभावित है। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष राहत दे। व्यापारियों को कम दरों व आसान तरीके से ब्याज उपलब्ध करवाया जाए। युवा वर्ग को रोजगार मिले। इस दिशा में काम होना जरूरी है। सरकार हर वर्ग के बारे में सोच कर बनाती है योजना :
साढौरा के भाजपा से पूर्व विधायक बलवंत सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार हमेशा आमजन, मजदूर, किसान वर्ग को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाती है। इन योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। क्षेत्र में तकनीकी व डिग्री कालेज बनाकर शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने का काम किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर भी केंद्र खोले गए हैं। इस बजट में भी सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।