140 मरीजों व उनके सहयोगियों को पहुंचाया भोजन, विधायक ने की वितरण की शुरुआत

भाजपा की ओर से शुरू की गई निश्शुल्क सेवा रसोई से रोजाना कोविड के मरीजों को भोजन पहुंचाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:05 AM (IST)
140 मरीजों व उनके सहयोगियों को पहुंचाया भोजन, विधायक ने की वितरण की शुरुआत
140 मरीजों व उनके सहयोगियों को पहुंचाया भोजन, विधायक ने की वितरण की शुरुआत

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : भाजपा की ओर से शुरू की गई निश्शुल्क सेवा रसोई से रोजाना कोविड सेंटरों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके सहयोगियों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। तीन दिन में रसोई से 360 मरीजों व उनके सहयोगियों की सेवा की गई। रविवार को जहां 100 मरीजों व तीमारदारों को निश्शुल्क भोजन वितरित किया गया था। वहीं, सोमवार को 120 व मंगलवार को 140 मरीजों व उनके सहयोगियों को भोजन की सेवा की गई। मंगलवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान प्रीति जौहर ने थालियों में भोजन पैक करवाया। मंगलवार को विभिन्न कोविड सेंटरों में भर्ती 140 मरीजों व उनके परिजनों के लिए दोपहर का भोजन भेजा गया। मरीजों को भेजी गई थाली में सब्जी, दाल, रोटी, चावल, खीर व सलाद शामिल है।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि जहां केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं, भाजपा का हर कार्यकर्ता कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए तन मन व धन से लगा हुआ है। जल्द ही हम कोरोनो के खिलाफ इस जंग में जीत हासिल करेंगे। मेयर चौहान ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम सबने सहभागिता दिखानी है। अपने घर में रहना है। जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भाजपा की निश्शुल्क सेवा रसोई से बांटे जाने वाले भोजन थाली की संख्या में रोज वृद्धि हो रही है। सेवा रसोई में रोजाना अलग अलग प्रकार की सब्जी, दाल व मिष्ठान बनाया जा रहा है। बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का प्रयास है कि वे इस महामारी में जहां तक संभव हो सके लोगों की हर तरह से सेवा करें।

chat bot
आपका साथी