खनन कंपनी के एमडी की कार पर हमला

गांव संधाए के पास जंगलों में खनन करने वाली आस्टीन ऐक्सावेशन कंपनी के एमडी व सीए की कार को तीन युवकों ने रुकवा लिया। उनकी कार पर राड व डंडों से हमला कर क्षतिग्रस्त किया गया। शोर शराबा होने पर हमलावर धमकी देकर वहां से भाग निकले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:07 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:07 AM (IST)
खनन कंपनी के एमडी की कार पर हमला
खनन कंपनी के एमडी की कार पर हमला

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गांव संधाए के पास जंगलों में खनन करने वाली आस्टीन ऐक्सावेशन कंपनी के एमडी व सीए की कार को तीन युवकों ने रुकवा लिया। उनकी कार पर राड व डंडों से हमला कर क्षतिग्रस्त किया गया। शोर शराबा होने पर हमलावर धमकी देकर वहां से भाग निकले। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के सीए शिवा तनेजा ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे वह कंपनी के एमडी नरेंद्र कुमार के साथ कार से बिलासपुर स्थित कार्यालय में किसी काम के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार गांव संधाए के पास जंगल के पास पहुंची तो सामने से एक अन्य कार उनकी कार के सामने आकर रुक गई। जैसे ही उन्होंने अपनी कार को रोका, तो सामने वाली कार से तीन युवक डंडे व रोड लेकर निकले। बिना कुछ बताए उनकी कार पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने नरेंद्र को कार से बाहर खींच लिया और डंडों से हमला किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे, तो आरोपित युवक रणजीतपुर की ओर भाग निकले। जासं, यमुनानगर :अवैध खनन में पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली के मालिक ने जुर्माना नहीं भरा। जिस पर उसके खिलाफ खनन विभाग की ओर से केस दर्ज कराया गया है। खनन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि गांव परवाला के मिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। चालक इसका कोई बिल नहीं दिखा सका। जिस पर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर थाने में खड़ा कराया गया था। इसका जुर्माना ट्रैक्टर मालिक ने नहीं भरा है।

chat bot
आपका साथी