मिड डे मिल सदस्यों को आनलाइन ट्रेनिग दी

राजकीय माध्यमिक विद्यालय परवालो में बुधवार को मिड डे मील सदस्यों की आनलाइन ट्रेनिग कराई गई। मुख्याध्यापिका सुनील पुरी ने बताया कि ट्रेनिग का उद्देश्य बच्चों तक स्वच्छ व पौष्टिक आहार पहुंचाना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:47 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:47 AM (IST)
मिड डे मिल सदस्यों को आनलाइन ट्रेनिग दी
मिड डे मिल सदस्यों को आनलाइन ट्रेनिग दी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राजकीय माध्यमिक विद्यालय परवालो में बुधवार को मिड डे मील सदस्यों की आनलाइन ट्रेनिग कराई गई। मुख्याध्यापिका सुनील पुरी ने बताया कि ट्रेनिग का उद्देश्य बच्चों तक स्वच्छ व पौष्टिक आहार पहुंचाना है। मिड डे मील इंचार्ज सतिद्र कौर ने लेपटॉप से ट्रेनिग दी। उन्होंने बताया कि सदस्य का छह महीने के अंतराल पर मेडिकल चेकअप होना आवश्यक है। खाना बनाते समय सदस्य को सिर ढकने की टोपी व दस्ताने पहनने आवश्यक हैं, ताकि खाने में हर प्रकार की सुरक्षा व स्वच्छता बनी रहे। सरकार ने सदस्यों को यूनिफॉर्म दी है। खाना बनाने वाले का चुनाव आर्थिक रूप से कमजोर व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में से किया जाता है ताकि समाज को सशक्त किया जा सके। मौके पर सदस्य उषा देवी, संगीता, रेशमा, पूर्णी देवी, कमलेश, लीला, राजबाला थीं।

chat bot
आपका साथी