गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों व दुकानदारों की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:27 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:27 AM (IST)
गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, रादौर: उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों व दुकानदारों की मांगों को लेकर एसडीएम सुरेंद्र पाल से मिला। इस दौरान मंडल प्रधान अमित कांबोज के नेतृत्व में उन्हें एक मांगपत्र सौंपा गया जिसमें लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी सामान की दुकानें भी कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति देने की मांग की। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को डीसी के समक्ष रखा जाएगा।

अमित कांबोज ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुकानदार प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण दुकानदारों व व्यापारियों के काम धंधे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। जिस कारण दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे दुकानदारों को अपने घर का खर्च भी मुश्किल से चलाना पड़ रहा है। गर्मी का सीजन शुरू होने की वजह से सभी दुकानदारों ने सीजनल समान का स्टॉक भी किया हुआ है जोकि सीजन निकलने के बाद बेकार हो जाएगा। इसलिए प्रशासन दुकानदारों की समस्या का ध्यान में रखते हुए नई नियमावली बनाए। जिसमें गैर जरूरी सामान की दुकानों जैसे रेडीमेड, कपड़ा, जूते, मनियारी, घड़ियों, टेंट, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि सामान की दुकानें भी कुछ समय के लिए खोलने की छूट दी जाए। मौके पर सरदार बलदेव सिंह, वेद कांबोज, सतीश कांजनू, राजेंद्र वर्मा, सुभाष नागपाल, मंगत राम बठला उपस्थित थे। आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित, अधिक न वसूलें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले सामान की दरें निर्धारित की गई है। चावल परमल 30 रुपये प्रति किलो ग्राम, गेहूं 22 रुपये , गेहूं का आटा 23 रुपये, सूखी दाल 75 रुपये, मूंग दाल 105 रुपये किलो, उड़द दाल 105 रुपये, तूर दाल व अरहर दाल 108 रुपये, मसूर साबूत 85 रुपये, चीनी 38 रुपये, मूंगफली का तेल 180 रुपये किलो, सोया ऑयल 155 रुपये, सरसों का तेल 165 रुपये किलो, सूरजमुखी का रिफाइंड तेल 180 रुपये, वनस्पति घी 140 रुपये किलो, गरी का तेल 135 रुपये, प्रति किलो ग्राम निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार चाय पती खुली 240 रुपये, आलू 15 रुपये, टमाटर 20 रुपये, प्याज 20 रुपये, आयोडीन नमक 20 रुपये, गुड़ 38 रुपये प्रति किलो तथा दूध 57 रुपये प्रति किलो की दरें निर्धारित की गई है।

डीसी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सूची अपनी-अपनी दुकानों पर ऐसे स्थान पर लगाना सुनिश्चित करें जहां प्रत्येक व्यक्ति आसानी से देख और पढ़ सकें। यदि कोई भी दुकानदार इन आदेशों की उल्लंघना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी