दशमेश कॉलोनी का मेयर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को बुलाकर करवाई सफाई

मेयर मदन चौहान वीरवार को अधिकारियों के साथ दशमेश कॉलोनी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:00 AM (IST)
दशमेश कॉलोनी का मेयर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को बुलाकर करवाई सफाई
दशमेश कॉलोनी का मेयर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को बुलाकर करवाई सफाई

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

मेयर मदन चौहान वीरवार को अधिकारियों के साथ दशमेश कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी की एक गली में नाली ब्लॉक मिली। जांच करने पर पाया गया कि नाली के ऊपर से वाहन निकालने के लिए किसी ने उसमें मिट्टी भरी हुई थी। जिससे नाली ब्लॉक हुई थी। मेयर ने सेनेटरी इंस्पेक्टरों व सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर तुरंत ब्लॉक नाली को खुलवाया गया। इसके अलावा कॉलोनी के लोगों की सफाई संबंधित समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर लगे गंदगी के ढेरों को उठान भी करवाया गया।

मेयर ने कहा कि निगम के सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे सभी कॉलोनियों में नियमित रूप से सफाई करना सुनिश्चित करें। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। इसके अलावा कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए भी निगम निरंतर लगा हुआ है। हर वार्ड की हर कॉलोनी को सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि नालियों में ठोस कचरा व गंदगी नहीं डाले। इससे नालियां ब्लॉक हो जाती है। गंदगी डालने के लिए केवल कूडादान का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा बताई गई हिदायतों का पालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकले। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, एक्सईएन रवि ओबरॉय, सीएसआइ सुरेंद्र चौपड़ा, एएसआइ सुमित बेंस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी