12.78 लाख की लागत से तैयार सुलभ शौचालय का मेयर ने किया शिलान्यास

वार्ड नंबर 12 के बाडी माजरा में 12.78 लाख की लागत से तैयार सुलभ शौचालय तैयार करवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:23 AM (IST)
12.78 लाख की लागत से तैयार सुलभ शौचालय का मेयर ने किया शिलान्यास
12.78 लाख की लागत से तैयार सुलभ शौचालय का मेयर ने किया शिलान्यास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : वार्ड नंबर 12 के बाडी माजरा में 12.78 लाख की लागत से तैयार सुलभ शौचालय का मेयर मदन चौहान व वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने शिलान्यास कर जनता को समर्पित कर दिया। सुलभ शौचालय बनने से क्षेत्रवासियों को खुले में शौच करने से मुक्ति मिलेगी। शौचालय बनने क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा होगा। सुलभ शौचालय में चार शौचालय महिलाओं व चार पुरुषों के लिए बनाए गए है। इसके अलावा एक बाथरूम व चार यूरिनल प्वाइंट बनाए गए हैं। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शौचालय की देखरेख करते रहने के निर्देश दिए। वहीं, क्षेत्र के लोगों को आह्वान किया कि वे खुले में शौच न जाकर शौचालय का इस्तेमाल करें। खुले में शौच से गंदगी के साथ साथ जहां हमारा वातावरण प्रदूषित होता है। बता दें कि क्षेत्र में दर्जनों प्लाइवुड फैक्ट्रियां है। बाडी माजरा व रूप नगर मार्केट है। जहां पर सैकड़ों दुकानदार है। शौचालय न होने से फैक्ट्रियों के मजदूर व दुकानदार खुले में शौच व पेशाब करने को मजबूर थे। शौचालय बनने से इस समस्या का समाधान होगा। मौके पर अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप, कपिल कांबोज, मंडल महामंत्री मनोज कुमार, नीरज, हरीश, संतर पाल, अमर सिंह, जोनी, रविद्र व अन्य उपस्थित थे। पौधारोप कर जन्मदिन बनाया यादगार

जागरण संवादाता, यमुनानगर : माडर्न कालोनी निवासी अनुराधा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को उनके पुत्र देवांश शर्मा का जन्मदिन है। उन्होंने संकल्प लिया है कि वह प्रत्येक जन्मदिन पर पौध रोपाई करेंगे। कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल बंद हैं, बच्चे अपना समय पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में व्यस्त रह कर बिता सकते हैं। लीगल अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि देवांश शर्मा भी अपने दादा, दादी के साथ घर के बगीचे में पौधे की रोपाई की। जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है। देवांश को पौध रोपाई अच्छी लगती है। पेड़ों से फल, छाया, आक्सीजन व लकड़ी मिलती है। दादी गीता शर्मा व दादा रवि शर्मा ने भी देवांश को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी