मेयर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

मेयर मदन चौहान ने वार्ड -आठ के माडल टाउन व वार्ड नंबर नौ के रामपुरा में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोविदपुरी रोड किनारे 3.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नाले व टाइल वर्क का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:45 PM (IST)
मेयर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
मेयर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

मेयर मदन चौहान ने वार्ड -आठ के माडल टाउन व वार्ड नंबर नौ के रामपुरा में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोविदपुरी रोड किनारे 3.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नाले व टाइल वर्क का जायजा लिया।

वहीं, रामपुरा में लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान हनुमान मंदिर कमेटी रामपुरा के पदाधिकारियों ने मेयर के समक्ष हनुमान मंदिर के पास स्वागत द्वार बनाने की मांग रखी। मेयर चौहान ने तभी मौके पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्वागत द्वार बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं, अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम की ओर से शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय पर हो, इसके लिए नगर निगम मेयर मदन चौहान इन विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं। इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर आठ के माडल टाउन में गोविदपुरी रोड किनारे निर्माणाधीन लगभग 3.77 करोड़ रुपये के नाले निर्माण व टाइल वर्क का जायजा किया। यह कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। नाले का निर्माण पूरा किया जा चुका है। वहीं, सड़क किनारे टाइल वर्क भी अंतिम चरण में है। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान इसके बाद वार्ड नंबर नौ के रामपुरा में पहुंचे। यहां लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान हनुमान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंदिर के पास स्वागत द्वार बनाने की मांग रखी।

मेयर चौहान ने तुरंत मौके पर संबंधित कनिष्क अभियंता जय भगवान व अन्य को बुलाकर अनुमान व प्रारूप तैयार कर स्वागत द्वार बनवाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी