अति संवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर: दीप्ती उमाशंकर

मंडल कमिश्नर ने डीसी से पूछा अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था क्या रहेगी। इन बूथों पर विशेष निगरानी होनी चाहिए। कमिश्नर ने संवेदनशील बूथों पर चेकिग भी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 10:27 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 10:27 AM (IST)
अति संवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर: दीप्ती उमाशंकर
अति संवेदनशील बूथों पर रखें विशेष नजर: दीप्ती उमाशंकर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मंडल कमिश्नर ने डीसी से पूछा अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था क्या रहेगी। इन बूथों पर विशेष निगरानी होनी चाहिए। कमिश्नर ने संवेदनशील बूथों पर चेकिग भी की। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान बहानेबाज कर्मचारियों को अवकाश न दें। अंबाला मंडल की कमिशनर दीप्ती उमाशंकर ने साढौरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की चेकिग की। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की भी चेकिग की। दूसरी तरफ चुनाव पर्यवेक्षक अश्विन कुमार राय ने उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आमना तस्नीम के कार्यालय में लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रबंधों के बारे में चुनाव समीक्षा बैठक ली। चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव के प्रबंधों के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव, जिला के चारों विधानसभाओं के सहायक निर्वाचन अधिकारी-अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, जगाधरी के एसडीएम सतीश कुमार, बिलासपुर के एसडीएम गिरीश कुमार, यमुनानगर के जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक सहित पुलिस विभाग व चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी