वैक्सीनेशन को लेकर जोश, टीकाकरण केंद्रों पर लग रही लाइनें

जागरण संवाददाता यमुनानगर कोरोना की दूसरी लहर को देख चुके लोग बचाव का टीका लगवाने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:35 AM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर जोश, टीकाकरण केंद्रों पर लग रही लाइनें
वैक्सीनेशन को लेकर जोश, टीकाकरण केंद्रों पर लग रही लाइनें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना की दूसरी लहर को देख चुके लोग बचाव का टीका लगवाने को उत्साह दिखा रहे हैं। यही वजह है कि अब वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। 18 प्लस वालों का भी टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन उनके लिए अप्वाइंटमेंट लेने की बाध्यता है। इसके बावजूद युवाओं में काफी जोश है। वह टीकाकरण कराने के लिए आगे आ रहे हैं। हालांकि अभी तक सबसे अधिक जोश बुजुर्गाें ने दिखाया। 60 प्लस की बात करें, तो 88 हजार 433 बुजुर्ग टीका लगवा चुके हैं। अब भी केंद्रों पर बुजुर्ग पहुंच रहे हैं।

अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है। तेजली खेल परिसर में यह अभियान चल रहा है। इसके तहत 45 वर्ष की आयु से अधिक वाले और दिव्यांगों के परिवार के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों में जोश है। जिस वजह से टीकाकरण के लिए लंबी लाइन केंद्र पर लग रही है।

यह है वैक्सीनेशन की स्थिति

60 प्लस - 88433

45 प्लस - 86897

18 प्लस - 61141

कोविशील्ड वैक्सीन- 245112

कोवैक्सीन - 37524

महिलाओं में भी टीकाकरण को लेकर जोश

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए महिलाओं में भी काफी जोश है। यही वजह है कि अब तक दो लाख 82 हजार 636 लोगों को टीका लग चुका है। दो लाख 36 हजार 512 लोगों को पहली और 46 हजार 124 लोगों को दूसरी डोज लगी चुकी है। इनमें भी एक लाख 25 हजार 861 पुरुष और एक लाख 10 हजार 609 महिलाएं शामिल हैं।

हर रोज करीब दो हजार का टीकाकरण

कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा विशेषज्ञ जता रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर टीकाकरण पर है। अगस्त माह तक सभी को टीका लगाने की प्लानिग है। इसलिए ही अब हर रोज करीब दो हजार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में वैक्सीन अधिक मिलती है, तो केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। शनिवार की बात करें, तो जिले में 36 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुई। अब हर रोज 25 से 30 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी