अपने आसपास स्वच्छता का रखें ख्याल : कौशिक

जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से पंचायत भवन में स्व'छ भारत अभियान जागरूकता के तहत प्रश्नोत्तरी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:26 PM (IST)
अपने आसपास स्वच्छता का रखें ख्याल : कौशिक
अपने आसपास स्वच्छता का रखें ख्याल : कौशिक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से पंचायत भवन में स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता के तहत प्रश्नोत्तरी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

एसडीएम कौशिक ने बताया कि पोलिथिन जैसे साधनों का प्रयोग कर हमें उन्हें इधर-उधर फेंक देते हैं। इसकी वजह से नाली-नालों में रूकावट पैदा होती है। पानी रुकने के कारण गंदगी पैदा होती है। इसलिए हमें जागरूक नागरिक की तरह पोलीथीन का प्रयोग नही के बराबर करते हुए उसको डस्टबिन जैसे उचित स्थान पर डालना चाहिए। स्वच्छता आज हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य हो गया है। स्वच्छता के बिना गंदगी फैलेगी और गंदगी कई बीमारियों का कारण बनती है। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ घर, शौचालय व आसपास की साफ सफाई रखनी चाहिए। बच्चों को साफ-सफाई रखने व नियमित स्नान करने, नाखुन काटने, दातुन या ब्रुश करना व साफ कपड़े पहनना जैसे स्वच्छता के क्रियाकलापों के प्रति जागरूक करके उनके जीवन में सुधार लाना है।

हमारे आसपास गन्दा पानी नहीं खड़ा होना चाहिए, क्योंकि गंदे पानी के कारण मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में लोग किस प्रकार शहर को अच्छे अंक प्राप्त करने में सहयोग कर सकते हैं, इस बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर आउटरिच ब्यूरो के निदेशक आशीष गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर पवन बिटटू, पूर्व पार्षद सुरेंद्र शर्मा, नितिन कपूर, विपिन गुप्ता, सीएसआइटीआइ राजेंद्र छतवाल, एसआई सुनील कुमार, सुमित, सचिन, कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी