मायके में रह रही महिला व उसके परिवार को ससुरालियों ने पीटा

ससुराल वालों से विवाद के बाद अलग रह रही महिला के साथ मारपीट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:33 AM (IST)
मायके में रह रही महिला व उसके परिवार को ससुरालियों ने पीटा
मायके में रह रही महिला व उसके परिवार को ससुरालियों ने पीटा

जासं, यमुनानगर : ससुराल वालों से विवाद के बाद अलग रह रही महिला के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि शिकायत देने के लिए मेडिकल कराने गई थी। यहां पर भी ससुराल वाले पहुंचे और महिला सहित परिवार के लोगों को पीटा। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, गांव छछरौली निवासी महिला की शादी वर्ष 2020 में विकास के साथ हुई थी। विकास सरस्वतीनगर में मेडिकल आफिसर के पद पर हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। जिसको लेकर दोनों परिवारों की पंचायत हुई थी। जिसमें समझौता हो गया था। छह अप्रैल को ससुराल वाले उसे मारपीट कर मायके में छोड़ गए। सोमवार को स्वाति अपने मायके वालों के साथ अशोक विहार कालोनी में रस्म क्रिया में गई थी। यहां पर उनके ससुराल वाले भी आए हुए थे। आरोप है कि यहां पर उनके साथ मारपीट की गई। इस बारे में वह सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने गई थी। जब यहां से मेडिकल कराकर लौट रही थी, तो ससुराल वालों ने रोक लिया और मारपीट की। स्वाति के पिता, भाई व चाचा को भी पीटा। जगाधरी शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। उधर, खारवन निवासी लवदीप कौर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके पति जसविद्र ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सात ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिलती थी कि रतौली के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम को मौके पर भेजा गया। जहां एक युवक को पकड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डा. कुलदीप को मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में आरोपित की तलाशी ली गई, तो उसके पास से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान रतौली निवासी रमजान के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ साढौरा थाने में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कराया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

chat bot
आपका साथी