उद्योगपतियों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

लॉकडाउन के कारण नगर निगम एरिया में बंद औद्योगिक इकाइयों पर रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:15 AM (IST)
उद्योगपतियों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
उद्योगपतियों ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : लॉकडाउन के कारण नगर निगम एरिया में बंद औद्योगिक इकाइयों को चलवाए जाने की मंाग को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने डीसी मुकुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। उप प्रधान संत ज्ञानेश्वर क्वात्रा, महासचिव सुमीत गुप्ता व कोषाध्यक्ष आदित्य चावला ने बताया कि सरकार ने कोरोना के मामले को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है। कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन जिले के चुनिदा क्षेत्रों में उद्योगों को चलाने की अनुमति दी गई है। जो उद्योग इंडस्ट्रीयल एरिया, इस्टेट एवं ग्रामीण क्षेत्र में हैं वह तो चल रहे हैं, लेकिन जो उद्योग नगर निगम क्षेत्र में हैं, उनको चलाने की अनुमति नहीं है। जोड़ियां नाका, बाडी माजरा, जगाधरी आदि क्षेत्रों में जो भी उद्योग लगे हुए हैं, वह बंद पड़े हैं। यहां काम करने वाले श्रमिकों के पलायन करने की नौबत आ रही है। उन्हें रोजी रोटी की दिक्कत आ रही है। माल का होता आदान-प्रदान

प्रधान उमेश सोंधी ने बताया कि यमुनानगर- जगाधरी के उद्योग आपस में जुड़े हुए हैं। दोनों जगह माल का आदान-प्रदान होता है। जो उद्योग निगम क्षेत्र में हैं उनमें से बहुत से ऐसे उद्योग हैं जो ग्रामीण क्षेत्र व इंडस्ट्रीज एरिया में चल रहे उद्योगों को कच्चा माल देते हैं। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले उद्योग बंद होने से इन उद्योगों को कच्चा माल नहीं मिल रहा है। जिससे इन उद्योगों को भी चलाना मुश्किल हो रहा है। दी जाए अनुमति

वरिष्ठ उप प्रधान राजेश सोंधी ने कहा कि जब तक उद्योग चलते रहेंगे उन में काम करती मजदूर अंदर ही रहेगी। उनको रोजी रोटी की दिक्कत नहीं आएगी। उनकी जिला प्रशासन से मांग है कि सभी उद्योगों को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दी जाए ताकि मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर न हो।

chat bot
आपका साथी