बीएसएफ पर भारत को गर्व : कंवरपाल

सीमा सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस पर शिक्षा एवं व पर्यटन मंत्री क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:17 AM (IST)
बीएसएफ पर भारत को गर्व : कंवरपाल
बीएसएफ पर भारत को गर्व : कंवरपाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीमा सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस पर शिक्षा एवं व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि बीएसएफ ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने में अपना पूर्ण योगदान दिया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य जीवन पर्यन्त कर्तव्य को सदैव चरितार्थ किया है। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, हम सब मिलकर उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए नमन करते हैं। प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में बीएसएफ का विशेष योगदान : अनिल संवाद सहयोगी, रादौर : पॉलिटेक्निक कालेज दामला की ओर से बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रिसिपल अनिल बुद्धिराजा ने बताया कि बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद उसके साथ भारत की सीमा की रक्षा करता है। देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने में अपना पूर्ण योगदान दिया है। बीएसएफ पर हर देशवासी को गर्व है। सीमा सुरक्षा बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्र सेवा और समर्पण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व होना चाहिए। भारत को अपनी रण विजयी सीमा सुरक्षा बल पर गर्व है। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बीएसएफ के जवान पूरी निष्ठा के साथ साथ देश की सीमा पर डटे हैं।

chat bot
आपका साथी