नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों को न आए दिक्कत, पर्यवेक्षक ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के पर्यवेक्षक एवं हरियाणा के अतिरिक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 11:33 PM (IST)
नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों को न आए दिक्कत, पर्यवेक्षक ने दिए निर्देश
नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों को न आए दिक्कत, पर्यवेक्षक ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के पर्यवेक्षक एवं हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के लिए चुनाव लड़ रहे मेयर व पार्षद के प्रत्याशियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर व 22 पार्षदों के लिए 16 दिसंबर को प्रात: 7.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 19 दिसंबर को होगी। उन्होंने नगर निगम के इन चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए रिर्ट¨नग अधिकारी, अतिरिक्त रिर्ट¨नग अधिकारियों व सहायक अधिकारियों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत पर्यवेक्षक एसएन राय ने सरस्वती विद्या मंदिर के सभा कक्ष व परिसर का निरीक्षण किया। जहा से 15 दिसंबर को पो¨लग पार्टियां रवाना होंगी व यहीं पर चुनावों से संबांधित पीठासीन अधिकारी व चुनावों के कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल होगी। मतों की गिनती भी सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी के सभा कक्ष में ही होगी। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश अरोरा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप ¨सह यादव, नगराधीश सोनू राम, सहित नगर निगम के चुनावों के लिए नियुक्त किए गए अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। चुनाव पर्यवेक्षक एसएन राय ने कहा कि कि मेयर के चुनाव में खड़ा प्रत्येक उम्मीदवार 20 लाख की राशि खर्च कर सकता है जबकि पार्षद का चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार 5 लाख रुपये तक की राशि चुनाव में खर्च कर सकता है।

chat bot
आपका साथी