दिन में पूर्व मंत्री व विधायकों ने भरवाया नामांकन, शाम को प्रभारी बोले- कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं काका

नोमिनेशन के आखिरी दिन जहां जिला सचिवालय में दिनभर गहमा-गहमी रही, वहीं शाम को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी ओमप्रकाश देवीनगर ने प्रेसवार्ता चुनावी माहौल बदल दिया। राकेश कुमार काका व अन्य को कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी न बताकर राजनीतिक खेमे खलबली मचा दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 12:06 AM (IST)
दिन में पूर्व मंत्री व विधायकों ने भरवाया नामांकन, शाम को प्रभारी बोले- कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं काका
दिन में पूर्व मंत्री व विधायकों ने भरवाया नामांकन, शाम को प्रभारी बोले- कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं काका

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नोमिनेशन के आखिरी दिन जहां जिला सचिवालय में दिनभर गहमा-गहमी रही, वहीं शाम को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी ओमप्रकाश देवीनगर ने प्रेसवार्ता चुनावी माहौल बदल दिया। राकेश कुमार काका व अन्य को कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी न बताकर राजनीतिक खेमे खलबली मचा दी। प्रेसवार्ता के दौरान मंच पर वे चेहरे भी थे जो कई दिन से काका के साथ चुनावी बिगुल बजा रहे थे और नामांकन भरवाने भी गए थे। समर्थित प्रत्याशी न मानने पर देवीनगर का कहना है कि यह हाइकमान का फैसला है। पार्टी से बढ़कर कोई नहीं है। इनसेट

देवीनगर ने कहा कि हमने पहले फैसला लिया था कि कांग्रेस ¨सबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। पूर्व में सभी कांग्रेसियों से विचार लिए गए, जिसपर सभी ने सुझाव दिया था कि ¨सबल पर चुनाव लड़ा जाए।हाइकमान ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का नाम एक-एक वार्ड से कई-कई उम्मीदवार खड़े हो गए। ये उम्मीवार चुनाव के लिए बड़े-बड़े नेताओं के फोटो को भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यह गलत है। इस पर पार्टी चुनाव के बाद एक्शन लेगी। समर्थित प्रत्याशियों के बहिष्कार के सवाल पर उनका जवाब था कि न तो पार्टी उनको समर्थन दे रही है और न ही बहिष्कार कर रही है। इनसेट

जिस 11 सदस्यीय कमेटी ने प्रत्याशी का चयन किया, वह कमेटी कांग्रेस की ओर से गठित नहीं की। जो नेता इस कमेटी में थे, उनको देवीनगर ने स्थानीय बताया। यह उन नेताओं के व्यक्तिगत फैसला था। इसलिए मेयर पद के प्रत्याशी का समर्थन नहीं है। जबकि यह 11 सदस्यी कमेटी अपने आपको कांग्रेसी बता रहे हैं। कमेटी के सदस्य भी अब पार्टी के फैसले को सव्ीकार कर रहे हैं। इनसेट

शक्ति प्रदर्शन के बाद काका ने भरा नामांकन

मेयर पद के लिए प्रत्याशी राकेश कुमार काका ने शक्ति प्रदर्शन के बाद नामांकन भरा। भारी संख्या में कांग्रेसी इंटक हॉल पर इकट्ठे हुए। यहां से रोड शो निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। काका ने अपने नामांकन के साथ-साथ पत्नी मनी का भी नामांकन भरा है। उनके साथ पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कृष्णा पंडित, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, मल्लौर से पूर्व विधायक, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी, वरिष्ठ नेता सतपाल कौशिक, दर्शन लाल खेड़ा, श्याम सुंदर बतरा, देवेंद्र चावला, भूपेंद्र राणा, सचिन शर्मा, संदीप राणा, मांगे राम मारूपुर सहित भारी संख्या में कांगेस नेता उपस्थित रहे। इस दौरान खास बात यह देखी गई कि कांग्रेस के चारों गुटों से संबंध रखने वाले बड़े-छोटे नेता उपस्थित रहे। इनसेट

बयान का औचित्य ही नहीं

मेयर प्रत्याशी राकेश शर्मा उर्फ काका का कहना है कि जब मैं कांग्रेस के ¨सबल से चुनाव ही नहीं लड़ रहा हूं तो ओमप्रकाश देवीनगर के बयान का औचित्य ही नहीं बनता। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता उनके साथ है। वे स्वयं कांग्रेसी है। इसका उन्हें गर्व है। मैं लंबे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित कई अहम पदों पर रहा हूं। इनसेट

राज्य सभा सदस्य कुमारी सैलजा के नजदीकी

राकेश शर्मा उर्फ काका राज्य सभा सदस्य कुमारी सैलजा के नजदीकी हैं। प्रत्याशियों की इन नजदीकियों से जुड़े सवाल का जवाब देवीनगर नहीं दे पाए। कांग्रेस में बिखराव के सवाल पर भी उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी