प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर एडवोकेट ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से प्रभावित होकर एडवोकेट डीसी ¨बदल ने स्व'छता का बीड़ा उठाया। उन्होंने हुडा सेक्टर 17 में खाली प्लाट में उगी झाड़ियों को साफ किया। ¨बदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभियान के तहत स्वयं स्कूल में जाकर सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST)
प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर एडवोकेट ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा
प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर एडवोकेट ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से प्रभावित होकर एडवोकेट डीसी ¨बदल ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया। उन्होंने हुडा सेक्टर 17 में खाली प्लाट में उगी झाड़ियों को साफ किया। ¨बदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभियान के तहत स्वयं स्कूल में जाकर सफाई की। जो पूरे देश के लिए आदर्श है। अभियान को कामयाब बनाने के लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए। निजी व घर के साथ आसपास की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों के सामने सफाई कार्य करें। ताकि वह भी अभियान में शामिल हो सके। विभाग व सफाई कर्मी के सहारे रहने की मानसिकता को बदल सके। सफाई रखना सभी का दायित्व है। गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से सभी प्रभावित होते हैं। इनके इलाज पर पैसा खर्च होने से परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है। इसके आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दोनों पहलु हैं। धार्मिक ग्रंथों में भी लिखा गया है कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है।

chat bot
आपका साथी