वेबिनार में बताया शोध पद्धति का महत्व

गुरु नानक खालसा कॉलेज के रिसर्च सेल ने रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। डा. इशानी पथरिया वाणिज्य विभाग बीपीएस महिला महाविद्यालय खानपुर कलां ने शोध विषय की पहचान करने की प्रक्रिया को समझाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:26 AM (IST)
वेबिनार में बताया शोध पद्धति का महत्व
वेबिनार में बताया शोध पद्धति का महत्व

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गुरु नानक खालसा कॉलेज के रिसर्च सेल ने रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। डा. इशानी पथरिया, वाणिज्य विभाग, बीपीएस महिला महाविद्यालय, खानपुर कलां ने शोध विषय की पहचान करने की प्रक्रिया को समझाया। दूसरे सत्र में इसी विश्वविद्यालय से डा. सीमा मलिक ने अनुसंधान के संचालन के लिए आवश्यक डेटा, माप और स्केलिग, अनुसंधान उद्देश्यों और विभिन्न सांख्यिकीय तकनीकों पर विचार-विमर्श किया।

प्रिसपिल डा. हरिद्र सिंह कंग ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए अनुसंधान बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, कालेज ने निरंतर आधार पर अनुसंधान पद्धति पर वेबिनार आयोजित किया। महाविद्यालय के संयोजक अनुसंधान प्रकोष्ठ डा. पीके मलिक ने शोध पद्धति के महत्व को समझाया। डा. रामेश्वर, डा. अनुराग और डा. प्रवीण ने वेबिनार के आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रही।

chat bot
आपका साथी