छात्रावास बंद, महाविद्यालय ले रहे फीस, शिक्षामंत्री से मिले अभाविप कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्म जमा किए जा रहे हैं। महाविद्यालयों की तरफ से परीक्षा फार्म जमा कराते वक्त विद्यार्थियों से पूरी बकाया फीस एक साथ जमा करने के लिए कहा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:40 AM (IST)
छात्रावास बंद, महाविद्यालय ले रहे फीस, शिक्षामंत्री से मिले अभाविप कार्यकर्ता
छात्रावास बंद, महाविद्यालय ले रहे फीस, शिक्षामंत्री से मिले अभाविप कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्म जमा किए जा रहे हैं। महाविद्यालयों की तरफ से परीक्षा फार्म जमा कराते वक्त विद्यार्थियों से पूरी बकाया फीस एक साथ जमा करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान भी महाविद्यालयों द्वारा मनमानी की जा रही है। निजी विश्वविद्यालय यह न समझ रहे कि इस कोरोना काल में विद्यार्थी संगठित नहीं हैं। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों पर हो रहे इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी । वर्तमान में विद्यार्थियों की परिस्थिति ऐसी नहीं है कि वे एक साथ पूरी फीस जमा करवाएं। बहुत से विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका गुजर बसर ठीक से नहीं हो पा रहा है। उनका सामान्य जीवन आर्थिक तंगी से अव्यवस्थित है। कुछ विद्यार्थियों को गांव में कोरोना फैलने के कारण भी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से छात्रावास की पूरी फीस भी मांगी जा रही है जिसमें कमरे का किराया, खाने का शुल्क,लांडरी, ट्रांसपोर्ट आदि शामिल हैं। महाविद्यालयों के छात्रावास बंद पड़े हैं और ऐसे समय में भी छात्रावास की पूरी फीस मांगना सही नहीं है। विद्यार्थियों की परिस्थितियों को देखते हुए व उनकी परेशानियों को समझें व उनकी फीस जमा कराने के लिए अतिरिक्त समय दें। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थी परिषद की मांगों को तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला संगठन मंत्री सीताराम केसरी, नगर मंत्री देवांग छाबड़ा व कार्यकर्ता अभय यादव, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी