काले बिल्ले लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: मीजल-रूबेला टीकाकरण के कार्यक्रम में मीजल-रूबेला टीकाकरण के कार्यक्रम में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को काले बिल्ले लगाकर रोष जताया। यह जानकारी बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रधान अंजू शर्मा व सचिव सुरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की बैठक 23 अप्रैल को सामान्य अस्पताल में हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 12:29 AM (IST)
काले बिल्ले लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जताया रोष
काले बिल्ले लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: मीजल-रूबेला टीकाकरण के कार्यक्रम में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को काले बिल्ले लगाकर रोष जताया। यह जानकारी बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रधान अंजू शर्मा व सचिव सुरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की बैठक 23 अप्रैल को सामान्य अस्पताल में हुई थी। जिसमें कर्मचारियों को 42 सौ रुपये ग्रेड पे प्रदान करने, पद को तकनीकी घोषित करने, कार्यकर्ता को वर्दी भत्ता लागू करने, फिक्स ट्रेव¨लग अलाउंस में बढ़ोतरी करने बारे, एनएचएम में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने, रोके गए स्टेट शेयर दो, तीन, चार हजार रुपये के मानदेय को पुन: बहाल करने, महिला कर्मचारियों को एमसीएच अलाउंस लागू करने सहित मांगों बारे व अनिल विज द्वारा 25 अगस्त 2015 को मानी गई मांगों और समझौतों को लागू करने बारे चर्चा की गई। इस मौके पर संतोष सैनी, रोहित कक्कड़, प्रदीप कुमार, चेतनदत्त, कुलबीर ¨सह, किरण, रूबी, मीना, सरस्वती, सोनिया, उíमला रानी, प्रोमिला, सुधा, रेखा देवी, इंद्रा देवी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी