स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट के साथ दो पकड़े

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एमटीपी किट बेचने के एमटीपी किट बेचने के आरोप में दो लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। सिविल अस्पताल के डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जोड़ियो नाके के पास एक व्यक्ति एमटीपी किट लेकर खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 11:09 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट के साथ दो पकड़े
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट के साथ दो पकड़े

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एमटीपी किट बेचने के आरोप में दो लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। सिविल अस्पताल के डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जोड़ियो नाके के पास एक व्यक्ति एमटीपी किट लेकर खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक एमटीपी किट बरामद हुई। आरोपित की पहचान सुरजीत जीता निवासी कंबोमाजरी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुंजल निवासी सुरेश को किट देता है। सुरेश की दामला में आरएमपी की दुकान है। उसके कब्जे से भी एक किट बरामद हुई। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। फर्कपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उधर, सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप ¨सह ने बताया कि एमटीपी किट बेचना पूरी तरह से अवैध है। इसके लिए टीमें नियमित जांच कर कार्रवाई कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी