ऊधम ¨सह के जन्म दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

इंकलाब मंदिर में शहीद उधम ¨सह के 119वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निश्शुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी व इंकलाब मंदिर की टीम द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 11:38 PM (IST)
ऊधम ¨सह के जन्म दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
ऊधम ¨सह के जन्म दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

संवाद सहयोगी, रादौर : इंकलाब मंदिर में शहीद उधम ¨सह के 119वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निश्शुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी व इंकलाब मंदिर की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हीरानंद मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर गुमथला के डॉक्टर शुभम सलूजा व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अनेज दामला व ऋषिपाल दोहली ने कहा अगर शहीदों ने कुर्बानी न दी होती तो आज हमें आजादी न मिल पाती। हम शहीदों का कर्ज कभी नहीं उतार सकते। आज लोग शहीदों की कुर्बानी और त्याग को भूल रहे है, क्योंकि गुलामी का दर्द आज के लोगों ने नहीं देखा है। इंकलाब मंदिर के संस्थापक वरयाम ¨सह ने कहा याद रखना वो कोम मिट जाती हैं जो अपने शहीदों को भूल जाती है। देश मे अमर शहीदों की गाथाओं का सदा गुणगान हो इसलिए इंकलाब मंदिर की स्थापना की गई है। मौके पर डॉक्टर सुदेश बंसल, सुखदेव नागल, अवतार ¨सह, गुरमुख ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, बलजीत ¨सह, मास्टर रत्न ¨सह, सतीश कुमार भठला, राजकुमार शर्मा, भूपेश अग्रवाल, विपिन, सचिन, परवीन, मोनू त्यागी, राकेश दामला, म¨हद्र कांबोज, मास्टर सुरेंद्र ¨सह, श्याम मेहता, हर्ष मेहता, गुरनूर ¨सह, हरनूर ¨सह, सर्वजीत ¨सह, विजय गर्ग, सोनू, पंकज, मनीश कुमार, सन्नी सलूजा, हरमन ¨सह, अमरजीत ¨सह, राजेश कांबोज, पारश कांबोज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी