बूड़िया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

बूड़िया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सोमवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी राज्यों के जिलों में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:52 AM (IST)
बूड़िया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन
बूड़िया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बूड़िया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सोमवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी राज्यों के जिलों में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसके लिए जिले में तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चयनित किए गए हैं। जिसमें एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूड़िया में बनाया गया है। इसका उद्देश्य है कि आसपास के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया ने बताया कि गांव खारवन, बूड़िया में सेंटर शुरू हो चुके हैं। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ. रमिता ने बताया कि बूड़िया के अधीन 47725 की जनसंख्या है। जिसमें से 7816 परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत पंजीकृत किया है। इस मौके पर डॉ. डॉ. राजेश परमार, डॉ. विजय विवेक, डॉ. शिव कुमार सैनी, डॉ. निधी वर्मा, सुनिल कांबोज भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी