शहीदों की याद में चल रहा दो दिवसीय मेला संपन्न

संवाद सहयोगी रादौर थड़ा साहिब नौवीं पातशाही गुरुद्वारा झीवरेहड़ी की ओर से ननकाना स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:58 AM (IST)
शहीदों की याद में चल रहा दो दिवसीय मेला संपन्न
शहीदों की याद में चल रहा दो दिवसीय मेला संपन्न

संवाद सहयोगी, रादौर: थड़ा साहिब नौवीं पातशाही गुरुद्वारा झीवरेहड़ी की ओर से ननकाना साहिब के शहीदों की याद में आयोजित दो दिवसीय मेला संपन्न हो गया। अंतिम दिन हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने ऐतिहासिक और प्राचीन थड़ा साहिब गुरुद्वारा झीवरेहड़ी में माथा टेका और मुराद मांगी। गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया। मेले के अंतिम दिन केवल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की। गुरुद्वारा थड़ा साहिब कमेटी के प्रधान गुरबाज ¨सह ने बताया कि दो दिवसीय मेले में लगभग पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में माथा टेका है। विजेता पहलवानों को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ब्लॉक प्रधान और ब्लॉक महासचिव मनमोहन सिह औजला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर मंजूर ¨सह खेड़की, लख¨वद्र ¨सह सतगौली, बाबा दिलबाग ¨सह, बाबा कश्मीर ¨सह, गुरबख्श ¨सह बड़तौली, गुरदीप ¨सह हड़तान, चरणजीत ¨सह सतगौली, महल ¨सह सतगौली, कुलवंत ¨सह बुर्जेवाला, सोनू रादौर, अनुप ¨सह माजरी, गुरदेव ¨सह हड़तान, शमशेर ¨सह मैनेजर, जसवंत ¨सह कालवा, मास्टर राजकिशन ¨सह संघौर और गुरमुख ¨सह मल्ली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी