निजी स्कूलों को दी यू-डीआइएसई की ट्रेनिग

डाइट तेजली में सोमवार को खंड जगाधरी के सभी स्कूलों की यू-डीआइएसई की ट्रेनिग करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:50 AM (IST)
निजी स्कूलों को दी यू-डीआइएसई की ट्रेनिग
निजी स्कूलों को दी यू-डीआइएसई की ट्रेनिग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डाइट तेजली में सोमवार को खंड जगाधरी के सभी स्कूलों की यू-डीआइएसई की ट्रेनिग करवाई गई। जिसमें खंड जगाधरी के सभी राजकीय स्कूलों की ट्रेनिग हो चुकी है जबकि निजी स्कूलों की ट्रेनिग चल रही है। बीईओ जगाधरी जय सिंह जुल्का ने बताया कि मंगलवार से ट्रेनिग का शुभारंभ हुआ। जो स्कूल इस ट्रेनिग से वंचित रह गए है वो मंगलवार को इस ट्रेनिग को सुबह साढ़े नौ से दोपहर बारह बजे तक कर सकते हैं। यू-डीआइएसई के प्रपत्र ट्रेनिग के दौरान ही दिए जाएंगे। यह ट्रेनिग सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है। क्योंकि सभी को यह बताया जा रहा है कि यू-डीआइएसई के लिए स्कूल की सारी जानकारी कैसे भरनी है।

chat bot
आपका साथी