फास्टैग बनाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाया, ओटीपी पूछते ही खाते से 25 हजार रुपये उड़ाए

पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:00 AM (IST)
फास्टैग बनाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाया, ओटीपी पूछते ही खाते से 25 हजार रुपये उड़ाए
फास्टैग बनाने के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाया, ओटीपी पूछते ही खाते से 25 हजार रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

फास्टैग बनाने के नाम पर एक व्यक्ति ने युवक के अकाउंट से 25000 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हमीदा निवासी दीपक शर्मा ने शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कार के लिए फास्टैग बनवाना चाहता था। उसने इंटरनेट पर सर्च कर फास्टैग बनाने वाली कंपनी का नंबर लेकर उनके पास फोन किया। इस दौरान व्यक्ति ने उसे आनलाइन फार्म भरने को कहा। जिसके बाद उसने फोन कट कर दिया। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति का दोबारा फोन आया। आरोपित ने फार्म भरवाने के बाद उसके मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर मांगा। जब उसने ओटीपी नंबर बताया तो उसके अकाउंट से 24999 रुपये कट गए। जब उसने दोबारा आरोपित को फोन मिलाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी