एमडी को फोन करना पड़ा महंगा, मीटरों की करवाई जांच

गगड़वाला मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर एमडी को फोन करने पर मंदिर के भक्तों प्रतीक बंसल व मुकेश राणा को बिजली निगम के जिला अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ी। उपभोक्ताओं ने बिजली मंत्री व एमडी को शिकायत भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:49 AM (IST)
एमडी को फोन करना पड़ा महंगा, मीटरों की करवाई जांच
एमडी को फोन करना पड़ा महंगा, मीटरों की करवाई जांच

संवाद सहयोगी, साढौरा: गगड़वाला मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर एमडी को फोन करने पर मंदिर के भक्तों प्रतीक बंसल व मुकेश राणा को बिजली निगम के जिला अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ी। उपभोक्ताओं ने बिजली मंत्री व एमडी को शिकायत भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रतीक बंसल व मुकेश राणा ने बताया कि मंदिर व आसपास बिजली की लो वोल्टेज के कारण उन्होंने इस जगह पर ट्रांसफार्मर की मांग की थी। बिजली निगम के जिला अधिकारियों द्वारा इस मांग पर कोई रिस्पांस न दिए जाने से परेशान होकर प्रतीक बंसल ने इस बारे दो जुलाई को निगम के एमडी शशांक आनंद को फोन किया। एमडी के प्रयासों से यहां तीन दिन के अंदर ही नया ट्रांसफार्मर लग गया। जिससे मंदिर व आसपास रहने वालों को फायदा पहुंचा। लेकिन एमडी को फोन करने के बदले में प्रतीक बंसल व मुकेश राणा को बिजली निगम के अधिकारियों के कोप का शिकार होना पड़ा। प्रतीक बंसल ने बताया कि नौ जुलाई को बिजली निगम के स्थानीय कर्मचारी उसके व मुकेश राणा के घर पहुंचे। इन कर्मचारियों ने उनके घरों में लगे मीटरों पर संदेह प्रकट करते हुए इनकी लैब जांच करवाने की बात कही। विरोध के बावजूद दोनों मीटरों को पैक करके जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। उनके लिए राहत की बात यह रही कि दोनों मीटर सही मिले। दोनों ने बिजली मंत्री व एमडी को शिकायत करके इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

बिजली निगम के एसडीओ विकास बंसल ने कहा कि मीटरों की जांच रूटीन का काम है। बदले की कोई भावना नहीं है।

chat bot
आपका साथी