आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया पोती का जन्मदिन

यमुनानगर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रिटायर हैड टीचर ऊषा शर्मा की पोती का जन्मदिन था। उनका मानना था कि आज हर मां बाप जागरूक हो गए हैं । बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 07:35 AM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:28 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया पोती का जन्मदिन
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया पोती का जन्मदिन

संवाद सहयोगी, देवधर : राजकीय प्राइमरी पाठशाला नंबर 2 छछरौली की आंगनबाड़ी में छह महीने की अपनी पोती शिनाया का जन्म दिन मनाया। यमुनानगर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रिटायर हैड टीचर ऊषा शर्मा की पोती का जन्मदिन था। उनका मानना था कि आज हर मां बाप जागरूक हो गए हैं । बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकांता शर्मा ने कहा कि वह समय पर आंगनबाड़ी में गोद भराई, बेटियों के जन्म दिन को सेलिब्रेट करती है। इससे समाज में पोजिटिव मैसेज जाता है। आसपास की सभी महिलाओं को आंमत्रित किया गया। उनको बताया जाता है कि वे भी बेटियों के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाएं। बेटियों की संख्या को बढ़ावा देने में अपना अहम रोल अदा करें। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर दविदर ,बाला ,सुदेश, ममता, सुजाता कविता, छवि, श्वेता, वासु, अभिषेक व स्कूल टीचर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी