डेढ़ साल बाद कालेज व विश्वविद्यालयों में लौटेगी रौनक

डेढ़ साल बाद प्रदेश के कालेज व विश्वविद्यालयों में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय व विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही आवासीय विश्वविद्यालयों को खोलने के संदर्भ में 15 अक्टूबर के बाद निर्णय लिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने 22 सितंबर को इस बारे में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कालेजों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:13 PM (IST)
डेढ़ साल बाद कालेज व विश्वविद्यालयों में लौटेगी रौनक
डेढ़ साल बाद कालेज व विश्वविद्यालयों में लौटेगी रौनक

संवाद सहयोगी, जगाधरी :

डेढ़ साल बाद प्रदेश के कालेज व विश्वविद्यालयों में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय व विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही आवासीय विश्वविद्यालयों को खोलने के संदर्भ में 15 अक्टूबर के बाद निर्णय लिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने 22 सितंबर को इस बारे में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कालेजों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

कोरोना महामारी की वजह से 24 मार्च 2020 को पूरे देश में लाकडाउन लगाया गया। जिसके बाद सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया। विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसलिए आन लाइन माध्यम से उनकी पढ़ाई करवाई गई। वार्षिक परीक्षाएं भी आनलाइन ही ली गई। गत वर्ष जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास कर उच्चतर शिक्षण संस्थानों में दाखिला लिया, वे एक भी दिन कालेज व विश्वविद्यालय नहीं जा पाए। ऐसे में उन्हें कालेज लाइफ जीने का मलाल रहा। इनसेट

सख्त हिदायतों के साथ खुलेंगे शिक्षण संस्थान:

प्रदेश में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो चुकी है। ऐसे में कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी भी शिक्षण संस्थान खुलने की बाट जोह रहे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर को शिक्षण संस्थान खोलने का आदेश जारी कर उन्हें राहत प्रदान की है। सभी विश्वविद्यालयों व कालेजों को भेजे पत्र में सख्त हिदायतों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय व विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों में शारीरिक दूरी बनाए रखने व नियमित रूप से सेनेटाइज करने की भी हिदायत दी गई है। डीएवी कॉलेज की ‌िर्प्रंसिपल डा. आभा खेतरपाल का कहना है कि उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की ओर से जारी पत्र उन्हें मिल गया है। जिस पर जल्द ही मीटिग बुलाकर आगामी रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी