एमएसपी पर फसल खरीदने का कानून पास करे सरकार: सुभाष गुर्जर

संवाद सहयोगी रादौर भारतीय किसान यूनियन की के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व उदय सिंह कुंजल प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:14 AM (IST)
एमएसपी पर फसल खरीदने का कानून पास करे सरकार: सुभाष गुर्जर
एमएसपी पर फसल खरीदने का कानून पास करे सरकार: सुभाष गुर्जर

संवाद सहयोगी, रादौर : भारतीय किसान यूनियन की के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व उदय सिंह कुंजल प्रधान रादौर ने ब्लॉक के गांव कांजनू, जुब्बल, बकाना, बैंडी, खजूरी, पलाका, कुंजल, हाफिजपुर, दामला, खुर्दी, रतनगढ़, धौडंग का दौरा किया। सुभाष गुर्जर व उदय सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तथा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के निर्देशानुसार किसान विरोधी तीनों बिल के विरोध मे पूरे देश में चक्का जाम कर भारत बंद किया जाएगा। सरकार लिखित में एक कानून पास करें कि एमएसपी रेट पर फसल खरीद हो तथा समय पर भुगतान गारंटी का कानून बनाएं। जो एमएसपी रेट से कम खरीद करेगा, उसके खिलाफ दंडनीय कानून बनाएं। किसानों की फसलों को औने पौने दामों में खरीद कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। इस सरकार ने किसानों को बिल्कुल बर्बाद कर दिया है। गेहूं के 50 रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। भाजपा सरकार के मंत्री और बड़े नेता सात साल पहले जब अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे तो गेहूं का रेट 2100 रुपये क्विटल की मांग करते थे। 24 सितंबर को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ब्लॉक के खजूरी, मसाना जट्टान, हरनौल दामला व रतनगढ़ धौलरा का दौरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी