छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी

गुरु नानक खालसा कॉलेज के कॉमर्स कैलिबर क्लब की तरफ से मेहंदी रंगोली और थाली सजावट प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं को भी मेहंदी लगाई और करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 07:10 AM (IST)
छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी
छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं को लगाई मेहंदी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गुरु नानक खालसा कॉलेज के कॉमर्स कैलिबर क्लब की तरफ से मेहंदी, रंगोली और थाली सजावट प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं को भी मेहंदी लगाई और करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आलोक गोयल ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में 35, रंगोली प्रतियोगिता में 22 और थाली सजावट में तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में स्वीटी प्रथम, नेहा द्वितीय और काजल तृतीय स्थान पर रही। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में गौरी और दिव्य प्रथम, हिमांशी एवं मानसी द्वितीय और मुस्कान एवं दृष्टि तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेजर एचएस कंग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. जसविद्र कौर, डॉ. संजय अरोड़ा, डॉ. कमलप्रीत कौर, डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. वर्षा निगम, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. नीना पुरी और डॉ. कैथरीन मसीह आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी