लोन दिलवाने के नाम पर लिए ब्लैंक चेक, खाते से उड़ा लिए दो लाख

आरोपित अशोक विहार कालोनी निवासी सुंदर लाल व सतबीर कांबोज ने उनसे लोन के बदले सिक्योरिटी के लिए चेक लिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 12:18 AM (IST)
लोन दिलवाने के नाम पर लिए ब्लैंक चेक, खाते से उड़ा लिए दो लाख
लोन दिलवाने के नाम पर लिए ब्लैंक चेक, खाते से उड़ा लिए दो लाख

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

लोन दिलवाने के नाम पर थापर कालोनी के अनुज भल्ला से दो लाख रुपये ठग लिए। आरोपित अशोक विहार कालोनी के सुंदर लाल और सतबीर कांबोज ने उनसे लोन के बदले सिक्योरिटी के लिए चेक लिए थे। इन चेकों के जरिए उसके खाते से दो लाख रुपये निकलवा लिए। अब आरोपित पैसा वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 25 हजार

जासं, यमुनानगर :

जगाधरी निवासी सुमिता वर्मा सेक्टर 18 के मोड़ पर एटीएम से पैसा निकालने के लिए गई थी। कई बार प्रयास करने के बाद भी उनके एटीएम कार्ड ने काम नहीं किया। इसी दौरान एक युवक आया और कहने लगा कि दोबारा से प्रयास करके देखें। इसी दौरान आरोपित ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर में उनके मोबाइल पर खाते से 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। जब वह बैंक में पहुंची, तो पता लगा कि उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी