विदेश में हर्बल उत्पादों का व्यापार करने के नाम पर युवक से चार लाख 20 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता यमुनानगर विदेश में हर्बल उत्पादों का व्यापार करने के नाम पर फतेहगढ़ ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:40 AM (IST)
विदेश में हर्बल उत्पादों का व्यापार करने के नाम पर युवक से चार लाख 20 हजार की ठगी
विदेश में हर्बल उत्पादों का व्यापार करने के नाम पर युवक से चार लाख 20 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विदेश में हर्बल उत्पादों का व्यापार करने के नाम पर फतेहगढ़ निवासी जसबीर कांबोज से चार लाख 20 हजार रुपये की ठगी हो गई। फेसबुक फ्रेंड से चैटिग में उसे व्यापार करने का झांसा दिया गया। पैसा लेने के बाद अब आरोपितों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। मामले में पीड़ित ने बूड़िया थाना पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने लंदन के मैनचेस्टर की फर्म हेल्थ इज लाइफ फार्मास्यूटिकल कंपनी लिमिटेड, मिस मर्सी लियोन व महाराष्ट्र के अमरावती निवासी मेसर्स वाडिया एंड संस ट्रेडिग के मालिक डा. हर्ष वाडिया पर केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, फतेहगढ़ निवासी जसबीर कांबोज की मधु टेलीकाम कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म है। फेसबुक के माध्यम से वह मिस मर्सी लियोन के संपर्क में आया। उनके बीच चैटिग होने लगी। इस दौरान आरोपित मर्सी लियोन ने खुद को हेल्थ इज लाइफ फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड की संचालक बताया। बातचीत में आरोपित ने बताया कि उनकी कंपनी हर्बल उत्पादों की आपूर्ति का कार्य करती है। बातचीत में आरोपित ने बताया कि भारत में डा. हर्ष वाडिया वेकुय हर्बल उत्पाद तैयार करते हैं। वह सिगापुर में इसकी आपूर्ति करते हैं। उनसे बात कर वेकुय हर्बल प्रोडक्ट को अमेरिका में सप्लाई कर सकते हैं। इससे अच्छी आमदनी हो जाएगी। उसकी बातों पर विश्वास कर जसबीर तैयार हो गया। उसने वेकुय हर्बल प्रोडक्ट के दो पैकेट सैंपल के तौर पर मंगवाए और उन्हें मिस मर्सी लियोन के दिए पते पर भिजवा दिया। इसके बाद उन्हें मर्सी लियोन की कंपनी की ओर से पेड्रो सिल्वा नाम के व्यक्ति ने ईमेल की और वेकुय हर्बल प्रोडक्ट के 200 पैकेट की मांग की। इसके लिए उनके बीच समझौता भी हुआ। ईमेल के माध्यम से दस्तावेजों का आदान प्रदान हुआ। जिस पर जसबीर ने डा. हर्ष वाडिया से बात कर 200 पैकेट का आर्डर दे दिया। इसके लिए चार लाख 20 हजार रुपये की राशि भी जसबीर ने डा. हर्ष के दिए खाते में डाल दी। यह पैसा भेजने के तुरंत बाद मिस मर्सी लियोन का फेसबुक अकाउंट भी बंद हो जाता है और डा. हर्ष वाडिया से भी कोई संपर्क नहीं हो पाता। जिस पर जसबीर को खुद के ठगे जाने का पता लगता है।

chat bot
आपका साथी