वनकर्मियों ने मोहदीनपुर की नदी से पकड़ी खैर

संवाद सहयोगी, देवधर वन विभाग कलसिया रेंज छछरौली के तहत आने वाली डारपुर बीट के कर्मचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:54 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:54 AM (IST)
वनकर्मियों ने मोहदीनपुर की नदी से पकड़ी खैर
वनकर्मियों ने मोहदीनपुर की नदी से पकड़ी खैर

संवाद सहयोगी, देवधर

वन विभाग कलसिया रेंज छछरौली के तहत आने वाली डारपुर बीट के कर्मचारियों ने गश्त के दौरान खैर पकड़ी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार खैर तस्कर भागने में कामयाब रहे। वन विभाग कर्मचारियों के बयान पर रंजीतपुर चौकी में दो लोगों के खिलाफ खैर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

कलसिया रेंज छछरौली के वन मंडल अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि डारपुर बीट के इंचार्ज वनरक्षक चंद्रपाल व राम कुमार मोहदीनपुर नदी में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उनको सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध आते हुए मिले। जिन्होंने प्लास्टिक के कट्टे में कुछ छिपा रखा था, जैसे ही उनको रोककर जांच करनी चाही तो दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें छिली हुई खैर मिली। खैर तस्करों की पहचान सलीम पुत्र अलीशेर पलोड़ी व जहूर हसन पुत्र बरकत निवासी मोहदीनपुर के रूप में हुई है। रंजीतपुर चौकी पुलिस मामले में जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी