गणतंत्र दिवस पर 18 स्कूलों के 500 विद्यार्थी देंगे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस पर तेजली खेल परिसर में 18 स्कूलों के 500 विद्यार्थी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगे। इनकी तैयारी तेजली में कराई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:26 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर 18 स्कूलों के 500 विद्यार्थी देंगे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस पर 18 स्कूलों के 500 विद्यार्थी देंगे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गणतंत्र दिवस पर तेजली खेल परिसर में 18 स्कूलों के 500 विद्यार्थी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगे। इनकी तैयारी तेजली में कराई जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त केके भादु के मार्गदर्शन में रिहर्सल हो रही है। सोमवार को भी विद्यार्थियों न अभ्यास किया। स्कूल वाहन से लाने ले जाने का इंतजाम किया गया है।

इन स्कूलों के प्रतिभागी लेंगे भाग

स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, डीडी अग्रवाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यमुनानगर, एसजीएन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संतपुरा, एमएलएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसजीएन खालसा वरिष्ठ माध्यमिक, राजकीय उच्च विद्यालय तेजली, नवप्रभात वरिष्ठ स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी, इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशाप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कैंप के विद्यार्थी प्रस्तुति देंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सब्जी मंडी, कन्या स्कूल जगाधरी, एसडी माडल स्कूल जगाधरी, सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल जगाधरी के विद्यार्थी शामिल किए गए।

इनका रहेगा बैंड

संत निश्चल पब्लिक स्कूल, डीएवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्रेट हार्ट कांवेंट स्कूल जगाधरी, स्वमी विवेकानंद पब्लिक स्कूल जगाधरी का बैंड रहेगा।

रंगोली की जिम्मेदारी

हंसराज कला अध्यापक सब्जी मंडी, कला की शिक्षक रेखा महिलावाली स्कूल, अजय कुमार कला अध्यापक माडल कॉलोनी, त्रिलोक सिंह कला अध्यापक गुलाब नगर को जिम्मेदारी रंगोली तैयार करने की दी गई। झांकी की जिम्मेदारी डॉ. धर्मवीर व सुभाष चंद निभाएंगे। एनसीसी में जवाहर नवोदय विद्यालय चुहड़पुर कलां के विद्यार्थी। नियमित रूप से चार घंटे विद्यार्थी रिहर्सल करते हैँ। सभी विद्यार्थी समारोह के दिन सफेद ड्रेस में होंगे।

chat bot
आपका साथी