कलानौर चौकी के पास युवक पर फायरिंग , बाल बाल बचा

कलानौर चौकी के पास मोटरों की दुकान में घुसकर छह सात युवकों ने दुकान में फायरिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:10 AM (IST)
कलानौर चौकी के पास युवक पर फायरिंग , बाल बाल बचा
कलानौर चौकी के पास युवक पर फायरिंग , बाल बाल बचा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। कलानौर चौकी के पास मोटरों की दुकान में घुसकर छह सात युवकों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ दो तीन फायर किए। गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी। पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग करने की बात सामने आई है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाच की। देर रात तक पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई थी। कलानौर निवासी दीपाशू के पिता की कलानौर पुलिस चौकी के नजदीक मोटरों की दुकान है। वीरवार देर शाम को दीपाशू दुकान पर बैठा हुआ था। तभी छह सात लड़के दुकान पर आए। आते ही आरोपितो ने दीपाशू पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों के हाथों में पिस्टल थी। आरोपियों ने दीपाशू पर एक के बाद एक दो-तीन फायर किए। गनीमत रही कि दीपाशू ने किसी तरह दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत मच गई। आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कलानौर चौकी पुलिस व सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जाच की। देर रात तक पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने फिर दीपाशू पर हमला किया। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जाच की जा रही है। युवक के बयान के आधार पर मोहम्मद, आरिफ व एक अन्य पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी