स्टील फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला

जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:11 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:14 AM (IST)
स्टील फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला
स्टील फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला

जागरण संवाददाता, जगाधरी :

स्टील की फैक्ट्री विश्वकर्मा एंटरप्राइजेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा तेल का टैंक भी फट गया, जिससे आग की लपटें उठने लगी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक काफी सामान जल चुका था। बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक नरेश कुमार ने बताया कि अभी पूरे नुकसान का आकलन नहीं किया गया। गनीमत रही कि वारदात उस समय हुई, जब कर्मचारी फैक्ट्री में नहीं थे। सुबह करीब छह बजे चौकीदार ने उन्हें आग लगने के बारे में सूचना दी। जिस पर वह तुरंत पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी के अनुसार गौरी शंकर आश्रम रोड स्थित फैक्ट्री में अलसुबह आग लगी। लपटें इतनी तेज उठी कि दूर से ही आग व धुंआ नजर आ रहा था।

chat bot
आपका साथी