कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता

जिला प्रिट मीडिया एसोसिएशन की ओर से वीरवार को डीसी गिरीश अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:35 AM (IST)
कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता
कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों को मिले आर्थिक सहायता

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला प्रिट मीडिया एसोसिएशन की ओर से वीरवार को डीसी गिरीश अरोड़ा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम पहावा के नेतृत्व में सभी सदस्य लघु सचिवालय में एकत्रित हुए। अध्यक्ष ओम पहावा ने बताया कि पिछले दिनों कोविड-19 के दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार रविद्र साहनी की मृत्यु हो गई थी। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि रविद्र साहनी के स्वजनों को राहत राशि प्रदान की जाए। इससे पहले भी प्रिट मीडिया एसोसिएशन द्वारा ट्वीट करके मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी और राहत राशि की मांग की गई थी। गृह मंत्री ने भी पत्रकारों को कोरोना वारियर का दर्जा प्रदान किया है, लेकिन यह तभी माना जाएगा। जब कोरोना से संक्रमित पत्रकारों की मौत के बाद उनके परिवार को राहत राशि भी प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी, अवतार सिंह, भगवान सिंह राणा, प्रमोद कुमार, गुलशन अरोड़ा, कपिल सहगल, सुशील पंडित भी मौजूद रहे। 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, 29 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना संक्रमण का खतरा अब कम होने लगा है। वीरवार को जिले में 19 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 29 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय जिले में 161 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 119 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि जिले में अब तक 24 हजार 498 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 23 हजार 942 मरीज ठीक हुए हैं। वीरवार को जिले में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। लगातार घट रहे केसों की वजह से जिले की रिकवरी दर बढ़ी है। अब जिले की रिकवरी दर 97.73 फीसद है। अब तक जिले से तीन लाख 36 हजार 765 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से तीन लाख आठ हजार 651 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। अभी 1156 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है।

chat bot
आपका साथी