लोन देने का लालच देकर 51 हजार रुपये ठगे

आरोपित ने 28 अप्रैल को फोन करके 30 हजार रुपये और जमा कराने की बात कही। पीड़ित ने शक होने पर यह रकम जमा नहीं कराई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:29 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 06:29 AM (IST)
लोन देने का लालच देकर 51 हजार रुपये ठगे
लोन देने का लालच देकर 51 हजार रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मजदूरी कर जमा की पूंजी लोन के लालच में ठगों की भेंट चढ़ गई। पीड़ित ने एसपी को व सीएम विडो में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। जसवंत कालोनी निवासी कुनाल ने बताया कि उसके पास 23 अप्रैल को फोन आया कि उनकी फाइनेंस कंपनी निजी लोन देती है। वह कंपनी के एमडी बात कर रहे हैं। पीड़ित के लोन लेने से मना करने पर उसको तरह-तरह के प्रलोभन दिए। पीड़ित उसकी बातों में आ गया। आरोपित ने बैंक खाता नंबर बता कर 3550 रुपये जमा कराने को कहा। 26 अप्रैल को उसने जमा करवा दिए। उसके बाद आरोपित के कहेनुसार उसी दिन 6450 रुपये, 27 अप्रैल को 15150 रुपये, 5850 रुपये व 20 हजार रुपये जमा करवाए।

आरोपित ने 28 अप्रैल को फोन करके 30 हजार रुपये और जमा कराने की बात कही। पीड़ित ने शक होने पर यह रकम जमा नहीं कराई। 29 अप्रैल को फिर से आरोपित ने फोन करके जल्दी 30 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। फिर से तरह-तरह के प्रलोभन दिए। जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने आरोपित से जमा कराए 51 हजार रुपये वापिस मांगे। आरोपित ने पीड़ित को गालियां व धमकी देनी शुरु कर दी। उसने साफ कहा कि वह इसी तरह लोगों को ठगते हैं, तुम्हारे पैसे वापिस नहीं मिलेंगे। तुमसे जो बनता है, कर लो। गहने भी रख दिए गिरवी

पीड़ित ने बताया कि जमा पूंजी देने के बाद भी ठगों की मांग जारी रही, तो मजबूरन उसने पत्नी की गहने गिरवी रखकर रकम जमा कराई। पैसे व गहने जाने से पूरा परिवार सदमे में है। जारी किया अप्रूवल पत्र

पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए ठगों ने कंपनी का निजी लोन अप्रूवल पत्र भी जारी किया। जिसमें लोन की रकम पांच लाख रुपये व मासिक किस्त 5849 रुपये छह पैसे लिखे हुए हैं, जो कुनाल के नाम व आधार कार्ड सहित जारी किया गया।

chat bot
आपका साथी