सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा

तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को क्षे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:55 AM (IST)
सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा
सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा

संवाद सहयोगी, रादौर : तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को क्षेत्र में जनाक्रोश ट्रैक्टर यात्रा निकाली। ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व रादौर अनाज मंडी में पहुंचे। किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। किसानों के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल अनाज मंडी में पहुंच गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन, आंसू गैस, एंबुलेंस, रिकवरी वैन सहित पूरे प्रबंध किए थे।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए रादौर क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रालियां दिल्ली कूच करें, इसके लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है। 50 दिन से ज्यादा समय से किसान दिल्ली बार्डर पर तीनों कृषि कानूनों को रद किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों की मांगो को पूरा नहीं कर रही। जब तक सरकार तीनों कानूनों को रद नहीं करती और एमएसपी पर खरीद की गांरटी का कानून नहीं बनाती तब तक किसानों का धरना खत्म नहीं होगा। भाकियू टिकैत के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि ट्रैक्टर यात्रा के माध्यम से किसानों ने 26 जनवरी की दिल्ली परेड में हिस्सा लेने के लिए रिहर्सल की है। सभी किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर दिल्ली परेड में हिस्सा लेने के लिए चलेंगे। ट्रैक्टर यात्रा से एसके रोड पर बस अड्डे से कांजनू गांव तक पहुंचने के समय भी एसके रोड पर दोनों ओर जाम लग गया। इस मौके पर शिवकुमार संधाला, राजकुमार खरकाली, करनैल सागड़ी, उदय सिंह कुंजल, मनदीप रोड छप्पर, सतीश दताना, कश्मीरा सिंह, रमेश ढिल्लो, गुलजार सिंह भागूमाजरा समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी